बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- नवरात्र के दौरान रामलीला, दुर्गा प्रतिमा स्थापना, शोभायात्रा, रावण दहन आदि को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने जिला पुलिस को सभी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर कोई विवाद होने पर उसका समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। शोभायात्रा, मंदिरों एवं रामलीला मंचन वाले स्थानों पर सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीआईजी द्वारा बुलंदशहर पुलिस को जारी निर्देश में कहा गया है कि रामलीला, दुर्गा प्रतिमा स्थापना, विसर्जन स्थल, शोभायात्राओं के मार्गों एवं रावण दहन स्थलों की पहचान पूर्व से कर ली जाए और यदि कहीं विवाद की संभावना हो, तो उसे तत्काल सुलझा लिया जाए। पूजा पंडाल, प्रतिमा विसर्जन और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर विद्युत सुरक्षा के लिए आयोजकों, विद्युत विभाग व अग्निशमन विभाग को भौतिक निरीक्षण किय...