गढ़वा, सितम्बर 29 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित सभी गांव में दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के दौरान कई जगहों पर रामलीला और श्रीराम कथा वाचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। उससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। करकोमा देवी धाम पर देवी भागवत की कथा बाबा सीतारमण पांडेय के द्वारा किया जा रहा है। करकोमा गांव में कई वर्षों से भागवत का कथा नवरात्रि के अवसर पर किया जाता है। देवी भागवत की कथा सुनने के लिए महिलाएं एवं पुरुषों की काफी भीड़ उमड़ती है। उसके रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है। उसके साथ ही मेराल अस्पताल चौक के पास प्रवचन व गोंदा, हासनदाग, गेरुआ पंचायत में कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया गया है। बिकताम बसरिया गांव में कुछ जगहों पर रात्रि में रामायण का सीरियल दिखाया जा रहा है। रविवार को प्...