विकासनगर, सितम्बर 21 -- हर बार देखा जाता है कि नवरात्र के अवसर पर सब्जियों के दाम कम हो जाते हैं। लहसुन-प्याज का उपयोग नवरात्र में नहीं होता है। इसलिए इसके दाम भी गिरते हैं, फलों की मांग अधिक होने के कारण उनके दाम में उछाल आता है। लेकिन इस बार सब्जियों के दाम चढ़ गए, जबकि फलों के दाम में गिरावट आई है। फलों के दाम कम होने के कारण नौ दिनों तक उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं को रसीले फलों का आनंद लेना आसान रहेगा। हालांकि श्रद्धालु इस बार माता रानी के दरबार में पुष्प अर्पित करने में कंजूसी कर सकते हैं। इसका कारण फूलों के दामों में भारी उछाल का आना हो सकता है। गेंदे के फूल एक सप्ताह पहले तक 160 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे, जबकि अब तीन सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। गेंदे के फूलों से बनी जो माला एक सप्ताह पहले 20 रुपये में बिक रही थी उसके दाम...