लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जीएसटी दरों में कमी के कारण इस नवरात्र पर शहर के लोगों ने जमकर वाहन खरीदे। आरटीओ में नवरात्र के दौरान पंजीकृत हुए नए वाहनों की संख्या कुल 11,388 रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 2530 अधिक रही। इस बार भी सबसे ज्यादा बिक्री दोपहिया वाहनों की हुई। उसके बाद चार पहिया वाहनों का नंबर है। नए वाहनों की बिक्री से टैक्स के रूप में 47.24 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। आरटीओ कार्यालय के अनुसार नवरात्र में खरीदे गए वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया अभी चल रही है। ऐसे में खरीदे गए वाहनों की संख्या बढ़ेगी। वैसे तो हर नवरात्र में शहर के लोग वाहन खरीदते हैं लेकिन इस बार वाहनों की खरीद में तेजी का प्रमुख कारण जीएसटी की दरों में कमी है। नवरात्र से जीएसटी की दरों में कमी को लागू किया जाना था। लिहाजा जो पहले ही वाहन खरीदन...