हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 19 -- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को लगभग 2 महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। बिहार शिक्षा विभाग के सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने एक सप्ताह में वेतन भुगतान का निर्देश दिया है। नवरात्र में प्रधान शिक्षकों और हेडमास्टरों के खाते में सैलरी डाल दी जाएगी। इस मामले को लेकर शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को वेतन नहीं मिलने की सूचना मिल रही है। अधिकतर प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक को पहले प्रान संख्या आवंटित है और एचआरएमएस पोर्ट पर अपडेट है। यह भी पढ़ें- ...