विकासनगर, सितम्बर 21 -- जीएसटी के दो स्लैब हटने से नवरात्र में माता रानी की पूजा साम्रगी और उपवास सामग्री के दाम कम होने के कारण पूजा की थाली सस्ती हो गई है। उपवास के दौरान श्रद्धालुओं की इन थालियों में आमतौर पर मक्खन, पनीर, दूध, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, फल, घी और कुछ स्पेशल व्रत का खाना जैसे पराठे, खाखरा, सूखे मेवे आदि शामिल होते हैं। अब इन सभी चीजों पर लगने वाला टैक्स आज से या तो हटा दिया जाएगा या काफी कम किया जाएगा, जिससे व्रत की थाली भी सस्ती हो जाएगी। अभी तक नवरात्रि के दिनों में एक व्रत वाली थाली तैयार करने में करीब दो सौ रुपये का खर्च आता था। इस खर्च का एक बड़ा हिस्सा टैक्स की वजह से बढ़ता था। लेकिन जीएसटी स्लैब परिवर्तित होने के बाद वही थाली करीब 160 से 170 रुपये में तैयार हो जाएगी। यानी सीधे तौर पर 15 से 20 फीसदी की बचत हो सकती है। ...