कुशीनगर, सितम्बर 24 -- नवरात्र में पांच ब्लॉकों में होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कुशीनगर। नवरात्र के शुभ अवसर पर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर विवाह समारोह आयोजित होंगे। समाज कल्याण निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर जिले के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये हैं। विभाग युद्धस्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। विभाग के अनुसार जिले के पांच ब्लॉकों में 26 से 30 सितंबर तक सामूहिक विवाह समारोह होंगे। इस दौरान लगभग 400 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जायेगा। योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि प्रदान की जाएगी, साथ ही गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए आवश्यक उपहार भी दिये जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण ...