मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता माँ विन्ध्यवासिनी धाम में 21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से शुरु होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों के लिए डीएम पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मेला से सम्बन्धित अधिकारियों व पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुरक्षा की दृष्टिगत मन्दिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए निर्धारित ड्रेस कोड व विन्ध्य पंडा समाज और विन्ध्य विकास परिषद के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आई कार्ड धारक पण्डा ही मन्दिर में प्रवेश कर यजमानों को दर्शन करा सकेंगे। वहीं मेला के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से माँ का दर्शन मिल सके इसके लिए चरण स्पर्श पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। झांकी से मां के दर्शन के लिए गर्भगृह में द...