मुरादाबाद, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर निगम ने शहरवासियों को नारी शक्ति केंद्र और वर्किंग वूमेन हॉस्टल का तोहफा दिया है। ऐतिहासिक पहल करते हुए दोनों प्रोजेक्टों का भूमि पूजन के साथ कार्य शुभारंभ कर दिया। नारी शक्ति केंद्र शहर के बीच इंपीरियल तिराहे पर बनाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास होने के कारण महिलाएं आसानी से यहां पहुंच सकेंगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नारी शक्ति केंद्र में महिलाओं की गरिमा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिशुओं को दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम, स्वच्छ शौचालय, चेंजिंग रूम, इमरजेंसी हेल्प काउंटर, शक्ति कैफे, वेटिंग एरिया जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। वहीं दूसरी ओर आशियाना कालोनी में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, यहां महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा, ...