दरभंगा, सितम्बर 27 -- नवरात्र उत्सव की आस्था परवान चढ़ चुकी है। 'जगदंबा घर में दियरा बार अइनी हे' जैसे गीतों की गूंज ने दरभंगा-लहेरियासराय का माहौल एक कर दिया है। चौक- चौराहे किनारे बने दुर्गा मंदिरों व पंडाल मंडपों में पूजा-मेले की युद्धस्तर तैयारी हो रही है। मजदूर व पंडाल डिजाइनर लकड़ी, बांस-बल्ले आदि से बने ढांचे को आकार देने में जुटे हैं। रंगीन झालर-बल्ब, ट्यूबलाइट आदि की चमक बिखर चुकी है। इसके बावजूद नगर निगम बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने में पीछे हैं। पूजा समितियों से जुड़े लोगों का कहना है कि पूजन स्थलों पर प्रशासनिक बलों की तैनाती से सुरक्षित वातावरण है। इर्द-गिर्द की सफाई भी ठीक-ठाक है, पर आवाजाही के रास्तों पर धूल-गर्द खतरनाक है। साथ ही कई जगह टूटे स्लैब-कल्वर्ट व निर्माण कार्य से यातायात मुश्किल है। लोग इसे लेकर नगर निगम के अध...