गोंडा, सितम्बर 21 -- इटियाथोक। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल की ब्लॉक ईकाई की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कौशल के आवास पर हुई। इसके मुख्य अतिथि विभाग संगठनमंत्री शिवराम सिंह रहे। उन्होंने कहा कि नवरात्र में पूजा पंडालों में लोकतांत्रिक पद्धति से शस्त्र पूजन कराना, दुर्गा सप्तशती का पाठ कराना और अधिक से अधिक हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित कराना है और कन्यापूजन कराना है। विभाग महामंत्री फूल चंद्र आर्य ने कहा कि ब्लॉक सभी पदाधिकारियों को आस पास के लोगो‌ को मंगलवार के दिन एकत्रित करके साप्ताहिक हनुमान चालीसा केन्द्र चलाना है। चालीसा केंद्रों के मजबूत होने से हिंदुत्व का पुनर्जागरण होगा। बैठक में राष्ट्रीय किसान परिषद बलरामपुर जिला कार्याध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ल, अहिप ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कौशल, ब्लॉक महामंत्री सुरेंद्र सिंह,राष्ट्रीय ब...