आगरा, अप्रैल 3 -- नवरात्र में निबंधन विभाग के खजाने में करोड़ों का राजस्व पहुंच रहा है। गुरुवार को जिले के दस रजिस्ट्री दफ्तरों में बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने आए। तहसील सदर स्थित पांच कार्यालयों में 250 दनादन बैनामा हुए। इससे निबंधन विभाग को एक करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं जिले में 450 से अधिक बैनामा से विभाग को कई करोड़ का राजस्व मिला। उधर, लखनऊ से निबंधन विभाग के सर्वर में बदलाव को कवायद चल रही है। इस कारण दिन में कई बार सर्वर डाउन की स्थिति भी बनी रही। तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में नवरात्र में बैनामों की संख्या का ग्राफ बढ़ा है। तमाम लोग नवरात्र में बैनामा कराने का इंतजार करते हैं। यही कारण है कि गुरुवार को काफी संख्या में बैनामा हुए। निबंधन कार्यालयों पर सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक काफी संख्या में बैनामा करा...