बहराइच, सितम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को भोर से ही देवी मंदिरों और पांडालों में भक्तों ने मां चंद्रघंटा की पूजा पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से कराई। शारदीय नवरात्र पर देवी मंदिरों व पांडालों में सुबह शाम की आरती में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। शहर के गोलवा घाट स्थित मरीमाता मंदिर में तो मेला जैसा वातावरण है। तो शहर के डिगिहा तिराहा पर मां संघारिणी देवी मंदिर में आध्यात्मिक रसधार से श्रद्धालुओं के जय जय कारे गूंज रहे है। श्री देवी गुल्लाबीर मंदिर में शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालुओं की टोलियां पहुंच रही है। रामजानकी मंदिर, काली देवी मंदिर समेत सभी देवास्थलों, मंदिरों, पूजा पांडालों में पूजन-अर्चन हो रहा है। दुर्गा पूजा महोत्सव से शहर व ग्रामीण इलाके आध्यात्मि...