बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- नवरात्र में घोसरावा के मां आशापुरी मंदिर में तंत्रियान विधि से होती है पूजा तांत्रिक विधि से पूजा के कारण 9 दिनों तक महिलाओं का प्रवेश रहता है वर्जित मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में हैं अन्य देवी-देवताओं की हैं प्राचीन प्रतिमाएं फोटो पावापुरी मंदिर : घोसरावां मंदिर में विराजमान मां आशापुरी पावापुरी, निज संवाददाता। घोसरावां के मां आशापुरी मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान तंत्रियान विधि से पूजा की जाती है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार पूजा में यह विधि सदियों से चली आ रही है। इसी कारण नवरात्र के समय मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित रहता है। नवरात्र में आसपास के तांत्रिकों का जमाबड़ा लगा रहता है। प्राचीन काल से यहां आकर लोग सिद्धि प्राप्त करते थे,उसी समय से नवरात्र में यहां तांत्रिक पूजा यानी तंत्रियाण पूजा होती चल...