गोंडा, सितम्बर 21 -- गोंडा। नवरात्र में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 05078/77 गोण्डा-तुलसीपुर-गोण्डा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचालन करने का फैसला किया। यह ट्रेन गोण्डा से 22 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक तथा तुलसीपुर से 23 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक रोजाना चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि 05078 गोण्डा-तुलसीपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 22 सितम्बर से गोण्डा से 21.50 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर से 22.12 बजे, इंटियाथोक से 22.34 बजे, भवानीपुर कलां से 22.43 बजे, बलरामपुर से 22.55 बजे, झारखण्डी से 23.03 बजे, गैंजहवां से 23.19 बजे, कौवापुर से 23.36 बजे तथा लक्ष्मणपुर हॉल्ट से 23.43 बजे छूटकर दूसरे दिन तुलसीपुर 00.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 05077 तुलसीपुर-गोण्डा अनारक्षित पूजा...