गुमला, सितम्बर 25 -- गुमला, प्रतिनिधि । नवरात्र के आगमन और सरकार द्वारा विभिन्न सामानों पर जीएसटी की नई दर लागू होने के बाद गुमला के बाजारों में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। दुकानों में भीड़-भाड़ बढ़ गई है और लोग त्योहार के मौके पर अपने लिए मनपसंद कपड़े और अन्य जरूरी सामान खरीदते दिख रहे हैं।शहर के कपड़ा बाजार,बर्तन बाजार, मोबाइल शोरूम और वाहन शोरूम में खरीदारों की तादाद बढ़ी है। कई दुकानों ने नवरात्र के मौके पर विशेष ऑफर और छूट भी पेश की है, जिससे ग्राहकों का रुझान और बढ़ गया है। मालानी वस्त्रालय के संचालक हरि कुमार मालानी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा और लोग अपनी जरूरत की खरीददारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद दुकानों में इतनी भीड़ और छूट देखने को मिली है, जिससे त्योहार में डबल खुशी का...