दरभंगा, सितम्बर 23 -- शहर में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाउडस्पीकर से गूंजते दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से माहौल आस्थामय बना है। दरभंगा से लहेरियासराय व लोहिया चौक से दिल्ली मोड़ तक दर्जनों जगह मूर्तियों व भव्य पंडालों की सजावट अंतिम दौर में है। साथ ही कलश शोभायात्रा के लिए कन्याओं की लिस्ट बन रही है। जिला प्रशासन भी सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाने में जुटा है। दुर्गा पूजा समितियों से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रशासनिक सहयोग हर वर्ष मिलता है, पर भीड़ बढ़ने पर व्यवस्था दम तोड़ देती है। इससे श्रद्धालु कठिनाई झेलते हैं और धक्का-मुक्की से चोटिल हो जाते हैं। वहीं, शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर उपद्रव व पथराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए प्रशासन को हरेक जगह पर बैकअप की व्यवस्था करनी चाहिए। लोग शहर की सड़कों पर पसरी गंदगी, गड...