लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- देश में लागू नई जीएसटी दरों ने बाजार की तस्वीर बदल दी है। सोमवार से भले ही जीएसटी की बदली दरें लागू हो गई हों, लेकिन अभी भी कंफ्यूजन बरकरार है। माना जा रहा है कि आम आदमी की थैली पर इसका असर जल्द ही महसूस होने लगा है। किराना, दूध-पनीर और जनरल स्टोर की कई वस्तुओं के दाम घटकर उपभोक्ताओं को राहत देंगे। वहीं कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और दोपहिया वाहनों पर भी छूट मिलेगी। खाने-पीने की चीजों में राहत की बड़ी खबर यह है कि पैकेट दूध का दाम पहले 77 रुपये था, अब यह 75 रुपये में मिलेगा। 100 ग्राम मक्खन की टिकिया पहले 62 रुपये में मिलती थी, अब 58 रुपये में उपलब्ध होगी। दही और पनीर पर भी जीएसटी घटने के बाद कीमतों में कमी आने की संभावना है। बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट पर भी जीएसटी घटने से जल्द ही दामों में गिरावट देखने को मिलेगी। दूस...