मेरठ, सितम्बर 23 -- नवरात्र में आदि शक्ति मां दुर्गा को पूजा जाता है, उनका अंश मानी जाने वाली एक बिटिया के साथ नवरात्र के पहले ही दिन हृदय विदारक घटना हुई। बिटिया को जन्म लेने से पहले ही 'मौत की नींद सुला दिया गया। छह माह का कन्या भ्रूण मेघदूत पुलिया के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने यह देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भ्रूण को भेजा है। सिविल लाइन क्षेत्र में कचहरी के पीछे वाले गेट के पास मेघदूत पुलिया के पास खाली प्लॉट है, जहां कचरा डाला जाता है। कचरे में सोमवार दोपहर छह-सात माह का कन्या भ्रूण पड़ा था। लोगों ने पुलिस को कॉल किया। भ्रूण को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हर कोई यही कहता रहा कि आखिर किसने इस बच्ची को यहां फेंका। वो पैदा होती तो किलकारियों से घर चहकता और आंगन महकता। बड़ी ह...