बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- नवरात्र में कन्या पूजन का खास महत्व, बनी रहती है मां की कृपा 2 से 10 वर्ष की 9 कन्याएं तो एक बालक की पूजा का विधान छोटी कन्याओं को माना गया है माता का स्वरूप बिहारशरीफकार्यालय प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। दो से 10 साल तक की कन्याओं का पूजन श्रेष्ठ माना गया है। साथ ही एक बालक का पूजन का भी विधान है। मान्यता के अनुसार नवरात्र की अष्टमी अथवा नवमी को कन्या पूजन किया जाता है। ऐसा करने से भक्तों पर मां की कृपा सदा बरसती रहती हैं। ज्योतिष के जानकार पं. मोहन कुमार दत्त मिश्र पुराणों के हवाले से बताते हैं कि सनातन धर्म वैसे तो सभी बच्चों में ईश्वर का रूप बताता है। किन्तु, नवरात्र में छोटी कन्याओं का पूजन का खास महत्व होता है। छोटी कन्याओं को माता का स्वरूप बताया गया है। श्रद्धालु चाहें तो नौ स...