हापुड़, सितम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। नवरात्र पर्व ने बाजारों में रौनक बढ़ा दी है। कस्बे में ऑटोमोबाइल्स की दुकानों पर इन दिनों खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाइक, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदने की परंपरा को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग शो-रूम पर पहुंच रहे हैं। ऑटोमोबाइल्स व्यापारी रूपेश पंडित ने बताया कि नवरात्र और दीपावली के अवसर पर वाहन खरीदारी का सीजन सबसे अच्छा रहता है। इस बार भी ग्राहकों की भीड़ उम्मीद से ज्यादा है। किसान वर्ग ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों में रुचि दिखा रहा है, जबकि युवा और परिवार बाइक तथा स्कूटी खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। वाहन विक्रेताओं के अनुसार नवरात्र से लेकर धनतेरस और दीपावली तक बिक्री और बढऩे की संभावना है। वहीं, बाजारों में रौनक से कारोबारियों के चेहरे खिल ...