नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- दुर्गा कवच का मतलब है मां का सुरक्षा घेरा, इस कवच में मां से शक्ति पाने की प्रार्थना की गई है। अगर आप इस कवच का नवरात्र में पाठ करते हैं, तो इससे राहु-केतु और शनि के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। देवी कवच का उपदेश ब्रह्मा जी ने श्री मार्कण्डेय ऋषि को किया था। ऐसी मान्यता है किजो कोई इसका पाठ करता है, उस मां से शक्ति मिलती है। यहां पढ़ें दुर्गा कवच को पढ़ने के क्या होते हैं लाभ नवरात्र में अगर आप दुर्गा कवच पढ़ रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसससे शनि, राहु और केतू के नकारात्मक प्रभाव इससे कम होते हैं। दुर्गा कवच के लगातार पाठ से ये ग्रह अपनी नेगेटिव शक्तियों का प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह दो, होता है, तो इस कवच के पाठ से वो ग्रह दोष कम हो जाता है। कुंडली में...