फिरोजाबाद, सितम्बर 14 -- फिरोजाबाद। गणेश महोत्सव का समापन हो चुका है। इस समय पितृ पक्ष चल रहा है। पितृपक्ष का समापन होते ही शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू हो जाएगा। इसी को लेकर मूर्तिकारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लगातार आकर्षक माता रानी की मूRs.र्तियों को बनाने में जुटे हैं। इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे हैं। नवरात्र महोत्सव के दौरान सुहाग नगरी में कई स्थानों पर देवी के पंडाल सजाए जाएंगे। जहां पर मां दुर्गा की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा जनपद के विभिन्न नगर, कस्बा और ग्रामीण अंचल में अनेक स्थानों पर पंडाल सजा देवी दुर्गा को विराजमान किया जाएगा। यहां नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की जाएगी। इसको लेकर शिल्पकार तैयारी में जुट गए हैं। मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। राजस्थान...