संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। शारदीय नवरात्र में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह पंडालों की सजावट की जा रही है। मूर्तियों के कारखानों में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेंहदावल के प्रसिद्ध मूर्तिकार रामबेलास प्रजापति मूर्तियां बना रहे हैं। उन्होंने यह कला अपने बड़े भाई दिलीप प्रजापति से सीखी थी, आज एक कुशल कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। उनकी बनाई मूर्तियां न केवल संतकबीरनगर बल्कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज और बढ़नी तक भेजी जाती हैं। रामबेलास ने बताया कि उनके यहां हर बजट की मूर्तियां उपलब्ध हैं। छोटे से लेकर बड़ी मूर्तियों तक का निर्माण वे करते हैं, जिससे हर परिवार अपनी क्षमता के अनुसार मूर्ति स्थापित कर सकता है। त्य...