बागपत, सितम्बर 27 -- सोने के भाव उच्चतम स्तर पर हैं, इसके बावजूद सर्राफा बाजार चमक रहा है। सर्राफा दुकानों पर खरीदारों की कमी नहीं है। सभी किस्म के जेवर बिक रहे हैं। पसंद आने पर बुकिंग से परहेज नहीं है। मांग अधिक होने के कारण कॉमोडिटी एक्सचेंज पर प्रचलित भाव की तुलना में सोना हाजिर में 2000 रुपये महंगा है। सराफा मनोज वर्मा ने बताया कि चांदी का रुतबा भी कम नहीं है। बीते दिनों तक एक्सचेंज पर प्रचलित भावों से सस्ती बिक रही चांदी की मांग में इजाफा होने से बदलाव हुआ है। अब हाजिर चांदी एक्सचेंज से एक हजार रुपये अधिक में बिक रही है। चांदी पायल के कारोबार में तो उठान है ही, इस समय बड़े पैमाने पर चांदी सिक्के तैयार किए जा रहे। बाजार का अनुमान है कि इस समय प्रचलित भावों को देखते हुए चांदी का सिक्का आराम से हजार रुपये प्रति दस ग्राम की रकम में बिक जा...