औरंगाबाद, जनवरी 24 -- कुटुंबा प्रखंड के घेउरा गांव स्थित मां दुर्गा नीलकंठ महादेव बजरंग बली मंदिर प्रांगण में गुप्त नवरात्र पूजन और मां बगला मुखी हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 जनवरी तक चलेगा। आयोजन के पंचम दिन मां दुर्गा सहित समस्त देवी देवताओं को छप्पन भोग अर्पित किया गया और महाआरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। साधक कन्हैया पांडेय ने बताया कि मां बगला मुखी अपने भक्तों को शत्रु बाधा, रोग बाधा, प्रेत बाधा, विवाह बाधा और न्यायालय संबंधी बाधाओं से मुक्ति प्रदान करती हैं और जीवन में विजय तथा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने बताया कि कामाख्या देवी ही बगला नाम से विख्यात हैं और उनका पीठ स्थान विशाल प्रस्तर खंड पर अवस्थित है। संरक्षक आचार्य पंडित केदार पांडेय ने कहा कि...