गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, हिटी। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिरों व पंडालों पूजा अर्चना की गई। नवरात्र पूजन को लेकर चारों तरफ आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। माता रानी के भक्तगण मंदिरों सहित पूजा पंडालों में मत्था टेक रहे हैं। किसी ने विधिवत मंदिर में माता रानी की कथा सुनी तो किसी ने मंदिर की परिक्रमा कर सुख समृद्धि की कामना की। सप्तमी तिथि यानी सोमवार से पट खुलने से सभी पूजा पंडालों में माता रानी लोगों को दर्शन पूजन के लिए सुलभ हो जाएंगी। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी दुर्गापूजा को लेकर उत्साह का माहौल है। दुर्गा महोत्सव शुरू होते ही मां भगवती के भक्तगण सभी पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा व आरती में भाग ले रहे हैं। स...