रांची, सितम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। नवरात्रि के अवसर पर, बीआईटी मोड़ के पास मेसर्स एसके डेवलपर के प्रोजेक्ट स्काई सिटी में फ्लैट बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को डेवलपर ने विशेष छूट और उपहार देने की घोषणा की है। बिल्डर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में कुल 171 फ्लैट बनाए गए हैं। यह प्रोजेक्ट स्विमिंग पूल, मंदिर, मॉडर्न जिम, कम्युनिटी हॉल, चिल्ड्रन और सीनियर सिटीजन पार्क, गेस्ट हाउस समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि झारखंड-बिहार के ग्राहकों के लिए फ्लैट बुकिंग का यह एक सुनहरा अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...