कोडरमा, सितम्बर 29 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। नवरात्र के पावन अवसर पर सेवा भारती, सेवा कोडरमा के तत्वावधान में सीताराम ठाकुरबाड़ी, भालोठिया मोहल्ला मंदिर परिसर में भव्य कन्या पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 91 कन्याओं का विधिवत पूजन कर आरती उतारी गई। पूजन उपरांत कन्याओं को प्रसाद स्वरूप पूरी, सब्जी, खीर और मिष्ठान वितरित किया गया। पूरे मंदिर परिसर का वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सुभाष वर्णवाल, सचिव संजय वर्मा, जिला संयोजक रितेश माधव, नगर अध्यक्ष विनोद वर्णवाल, भजन मंडली प्रमुख सतेंद्र सिन्हा, राजेश गुप्ता एवं मुकेश कुमार शिवम सहित कई पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। समारोह में मुख्य रूप से अशोक चौरसिया, विहिप के मनोज चंद्रवंशी, अजय वर्मा, योगाचार्य प्रदीप सुमन, सुषमा सुमन स...