लातेहार, सितम्बर 30 -- बेतला प्रतिनिधि । नवरात्र पर एक ओर भक्त जहां मॉं दुर्गा की भक्ति में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर मौके रात में पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रद्धालु भरपूर आनंद उठा रहे हैं।बीती रात सरईडीह में भक्त प्रह्लाद और कुटमू में चेरोवंश के आदर्श राजा मेदिनीराय नाटक का मंचन किया गया।मौजूद दर्शकों ने कलाकारों के जीवंत अभिनय की मुक्त कंठ से सराहना की। इधर केचकी स्टेशन परिसर,बखोरीडेरा, कंचनपुर,सरईडीह पश्चिमी और पोखरी में प्रोजेक्टर के द्वारा पर्दे पर दिखाए जा रहे धारावाहिक रामायण का मौजूद श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।नतीजतन दुर्गोत्सव पर चहुंओर वैदिक मंत्रोच्चार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा क्षेत्र उल्लासमय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...