धनबाद, सितम्बर 25 -- झरिया, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया की ओर से बुधवार को कन्या भ्रूण संरक्षण एवं नारी चेतना अभियान को समर्पित डिजिटल आर्ट एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय शक्ति का स्वरूप निर्धारित किया गया है। शाखा के कोषाध्यक्ष किरण शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की कला के माध्यम से यह संदेश देना है कि नारी केवल शक्ति का प्रतीक भर नहीं, बल्कि समाज की प्रगति की आधारशिला है। जब युवा अपने चित्रों और पोस्टरों से नारी शक्ति को व्यक्त करेंगे। तो यह समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बनेगा। प्रतियोगिता में डिजिटल और हैंडमेड दोनों प्रकार की प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकेगे। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान कि...