कानपुर, सितम्बर 22 -- कानपुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मां के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की गई। देवी मंदिरों में सुबह मंगला आरती के बाद जैसे ही पट खुले मां के जयकारे लगाते भक्त दर्शन के लिए पहुंच गए। नौ दिनों (इस वर्ष 10 दिन) का यह उत्सव देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है। सुबह मुहूर्त पर घरों में कलश स्थापना की गई। बारादेवी मंदिर में भक्तों की सर्वाधिक भीड़ उमड़ी। शाम को तपेश्वरी देवी और काली मठिया में जबरदस्त भीड़ रही। तपेश्वरी देवी मंदिर में देसी घी के दीये जलाए गए। कई मंदिरों में अखंड ज्योति का प्रज्वलन किया गया। देर रात तक घंटा, घड़ियाल और मां के जयकारे गूंजते रहे। देवी मंदिरों में कूष्मांडा देवी, जंगली देवी, श्री दुर्गा मंदिर, गोविंदनगर, बुद्धा देवी, कालीबाड़ी, वैष्णो मंदिर और और चंद्रिकादेवी मंदिर और वैभव लक्ष्मी ...