शामली, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओ ने माँ दुर्गा के बृहमचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना की । माँ बृहमचारिणी की अराधना का यह दिन समर्पण, तप और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। जलालाबाद के दुर्गादेवी मन्दिर में नवरात्र के दूसरे दिन प्रातः से ही श्रद्धालुओ का माँ के दर्शन को तांता लगा रहा ,माँ दुर्गा के बृहमचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना की गई , माँ को अतिप्रिय शक्कर का भेग लगाकर उन्हे प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओ ने मन से माँ की अराधना की । पं0 चन्द्रमोहन शास्त्री ने बताया कि माता दुर्गा का यह दूसरा स्वरूप तपस्या मे लीन रहने के चलते बृहमचारिणी स्वरूप के रूप मे जाना जाता है माँ की अराधना से मनुष्य केे जीवन मे शक्ति प्रेम और सौम्यता का संचार हांेता है। प्रातः पूजा अर्चना के बाद दोपहर के समय महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा माँ क...