लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के बौली बगीचा स्थित सिद्धपीठ मां दुर्गा मंदिर में नवरात्र पर भव्य आयोजन किया जाता है। यहां पूजा पिछले 25 वर्षों से लगातार रोजाना प्रातः चार बजे से शुरू हो जाती है। मंदिर के पुरोहित राजेंद्र पाठक बताते हैं कि इस मंदिर में तीन बजे से ही पूजन की तैयारी हो जाती है और ठीक चार ही पूजा प्रारंभ हो जाती है। यहां अन्य दिनों में भी दूर दराज के भक्तगण मंदिर के पूजा में सम्मिलित होते हैं। वहीं नवरात्रि पर आयोजित पूजा की भव्यता देखते ही बनती है। श्रद्धालु नौ दिनों तक बाहर से जिले में आकर मंदिर में प्रतिदिन पूजा में हिस्सा लेते हैं। इस मंदिर का महत्व तंत्र-मंत्र की दृष्टि से भी बहुत अधिक है। ज्यौतिषाचार्य गोल्ड मेडलिस्ट ब्रजेश पाठक, कथावाचक सदानंद रामानुज वैष्णव जी महाराज, एवं वैदिक यज्ञ आचार्य आशुत...