सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- नवरात्र का पर्व शुरू हो चुका है। बिहार समेत कई राज्यों में दुर्गा पूजा की धूम है। सीतामढ़ी जिले में भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार ने सोमवार को पूजा पंडाल में त्रिशूल, शंख व दुर्गा सप्तशती की पुस्तक लोगों को भेंट की। बीजेपी विधायक पूजा-पंडालों में घूम-घूम कर त्रिशूल बांटते नजर आए। बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि पूर्व में लिए गए वचन के अनुरूप शारदीय नवरात्र में दुर्गापूजा स्थलों पर शस्त्र और शास्त्र समर्पित करने की परंपरा निभा रहा हूं। पुनौराधाम स्थित पूजन स्थल पर दुर्गा माता के आयुध त्रिशूल, शंख और दुर्गा सप्तशती की पुस्तक भेंट की। साथ ही, व्रती को लाल चुनरी से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि अपने वचन धर्म का पालन किया है। सभी पूजन स्थल पर विगत वर्ष की भांति इस बार भी अपनी उपस्थिति देंगे। इसकी शुरुआत मां जानकी क...