संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर। नवरात्र पर बाजार में विविध प्रकार की खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है। लोग अपने पसंद के खाद्य पदार्थों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में त्योहार के चलते इसकी खरीदारी भी तेजी से हो रही है। लोग अपनी पसंद की समाग्रियों की खरीदारी भी कर रहे हैं। यहां तक कि फलाहारी नमकीन भी रेडीमेड बाजार में आ रहा है। मूंगफली, साबूदाना, चिप्स के तले मिश्रित पैकेट बिक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...