साहिबगंज, सितम्बर 26 -- कोटालपोखर। शारदीय नवरात्रि के पंचम दिन शुक्रवार को कोटालपोखर, मयुरकोला , पथरिया, बेडम के दुर्गा मंदिर सहित क्षेत्र के नीजी आवासों में देवी दुर्गा की पचंम स्वरुप स्कंदमाता की पुजा अर्चना की गयी । भक्त मां की अराधना व भक्ति में सराबोर हैं। कोटालपोखर के चौक चौराहे पर लगे लाउड स्पीकर पर भक्ति गीत व ढाक तथा शंख ध्वनि से भक्ति पुर्ण माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक दूर्गा मंदिर व नीजी आवासों में शनिवार को षष्टी तिथि को माता का छठा स्वरूप देवी कात्यायनी की पुजा अर्चना करेंगे । मान्यता है मां ऋषि कात्यायन के घर में पुत्री के रुप में जन्म ली थी इस लिए कात्यायनी नाम से जानी जाती है। पंडित दिलीप चटर्जी ने बताया की माता कात्यायनी के पुजन से शुत्र पर विजय प्राप्त होता है तथा भक्तों को शक्ति, शौर्य की प्राप्ति होती...