रामगढ़, सितम्बर 24 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ की ओर से सुबह 11 बजे बजे शहर में जीएसटी बचत उत्सव पदयात्रा को लेकर एक कार्यक्रम हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। मोदी सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद जागरूकता अभियान सांसद मनीष जायसवाल के अगुवाई में चला। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चौक, लोहार टोला, श्याम कॉम्लेक्स, चट्टी बाज़ार स्थित दुकानदारों और ग्राहकों से मिलकर उनसे संवाद किया। सभी को नई जीएसटी दरों की जानकारी देने के साथ संशोधित दरों पर ही सामान को बेचने की बात कही। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहारों के मौसम में जनता को बहुत बड़ी राहत दी है, जो त्योहार के बाद तक रहने वाला है। यह सभी के लिए बचत उत्सव का तोहफा है। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी ...