पीलीभीत, सितम्बर 22 -- कलश स्थापना के साथ सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरु हो गए। देवीमंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। नगर में देवीस्थान मंदिर, मरौरी स्थित मोर भवानी मंदिर, सिद्ध पीठ मंदिर नोगवा नवीनगर, मंगला माता मंदिर ईंटगांव, सूर्यकुंड महुआताल मंदिर बमरोली, मढानाथ देवीमन्दिर, सिद्धनाथ आश्रम ढकिया समेत प्रमुख मंदिरों पर भीड़ उमड़ी। मंदिरों को साफसफाई के बाद व्यापक बंदोबस्त किए गए। महिलाओं ने देवी माँ का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की। दियोरिया जंगल में स्थित इलाहाबास देवी मंदिर में भी भारी भीड़ उमड़ी। शाम को महिलाओं ने मन्दिर में देवी मां के छंद गाये। कन्याओं का पूजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...