जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति जमशेदपुर महानगर ने शनिवार को बिष्टूपुर तुलसी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में नवरात्र और दुर्गापूजा आयोजकों से सनातन परंपरा के पालन की अपील की। प्रतिनिधियों ने कहा कि डांडिया और पूजा आयोजनों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए, क्योंकि पूर्व में अशोभनीय घटनाएं सामने आई थीं। उन्होंने सुझाव दिया कि पूजा पंडालों का उद्घाटन फीता काटकर नहीं, बल्कि वैदिक मंत्रोच्चारण और श्रीफल अर्पित कर किया जाए। साथ ही, अश्लील गानों और नशे से दूर रहकर शुद्ध धार्मिक वातावरण बनाए रखने पर बल दिया। दुर्गावाहिनी ने आग्रह किया कि नवरात्र से लेकर छठ पर्व तक सभी पूजा सामग्री हिंदू विक्रेताओं से खरीदी जाए, ताकि उनके घरों की खुशियां बढ़ें। प्रेस वार्ता में सबिता सिंह, सुधा जौहरी, ज्योत्सना सरकार, मनुश्री, अर्...