मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र को लेकर नगर निगम ने जबरदस्त व्यवस्थाएं की गई है। महानगर के प्रमुख मंदिर चमचमाते हुए नजर आएंगे। सुबह-शाम फागिंग के साथ ही एंटी लार्वा का स्प्रे होगा। मंदिर जाने वाले मार्गों पर भी नियमित सफाई की जाएगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर बीस सदस्यीय टीम का गठन किया है। कंट्रोल रूम पर कॉल आते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंचकर सफाई करेगी। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं । रविवार को सफाई इंस्पेक्टरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों का भ्रमण भी किया। अपनी मौजूदगी में सफाई का कार्य भी करवाया। इसके अलावा काली माता मंदिर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मंदिर के आसपास व जाने वाले रास्तों पर लगाता...