रुद्रप्रयाग, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्र को लेकर एक ओर मंदिरों में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं मंगलवार को अष्टमी पर विशेष पूजन किया जाएगा। कई जगहों पर कन्याओं का पूजन किया जा रहा है, जबकि मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। विशेषकर श्रीनगर की सिद्धपीठ धारी देवी और रुद्रप्रयाग की सिद्धपीठ कालीमठ में श्रद्धा और भक्ति का अदभुत संगम देखने को मिल रहा है। नवरात्र को लेकर जनपद के सिद्धपीठ और शक्तिपीठों में भक्त निरंतर दर्शनों को पहुंच रहे हैं। बीते दिन कालरात्रि का पूजन किया गया जिसमें मध्य रात्रि तक मां की विशेष पूजा हुई। मंदिरों में देवी अवतरित हुई। कई जगहों पर तंत्र पूजाएं हुई। सिद्धपीठ कालीमठ, मठियाणा देवी, हरियाली देवी, चामुंडा देवी, चंडिका देवी, राकेश्वरी देवी, नारी देवी सहित अनेक मंदिरों में भक्त पूजाएं कर रहे हैं। हर दि...