भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवरात्र को लेकर शनिवार से शहर के अधिकांश स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग व अन्य संस्थान बंद हो गए हैं। शहर में किराए पर व अपना निजी मकान बनाकर रह रहे सैकड़ों परिवार दशहरा मनाने के लिए रविवार से अपने पैतृक गांव लौटना शुरू करेंगे। दशहरा मनाकर लोग अगले रविवार तक लौटने की योजना बना रहे हैं। गांव जाने से पहले लोगों को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि उनकी अनुपस्थिति में कहीं घर में चोरी न हो जाए। किराए पर रहने वाले परिवार जहां अपने सामान को मकान मालिक के भरोसे छोड़कर घर जा रहे हैं। वहीं घर बनाकर रहने वाले लोग ज्यादा परेशान हैं। वह अपने पड़ोसी से आग्रह कर रहे हैं कि घर पर नजर रखिएगा। बबरगंज थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी निवासी दिलीप यादव ने बताया कि वह सुरक्षा गार...