एटा, सितम्बर 27 -- स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान में नवरात्र पर्व पर कन्या, महिलाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया। लायंस क्लब कोहिनूर पदाधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय में क्षयरोग पीड़ित रोगियों के लिए एक सामाजिक, मानवतावादी पहल की। कार्यक्रम में क्लब की ओर से रोगियों को स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार (पोषण पोटली) वितरित की गई। रोगियों को संदेश दिया कि बीमारी से लड़ाई में मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सबसे बड़ी दवा है। सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने पोषण पोटली वितरित करने पर लायंस क्लब कोहिनूर को विशेष धन्यवाद दिया। क्लब अध्यक्षा पूनम दीक्षित ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग का कर्तव्य है वह स्वास्थ्य और मानवीय संवेदनाओं के क्षेत्र में आगे बढ़कर सहयोग करे। लायंस क्लब कोहिनूर सदैव ऐसे कार्यों के लिए समर्पित रहा है। पिंका सिंघल (कोषाध्...