चम्पावत, सितम्बर 30 -- चम्पावत। नवरात्र पर्व को लेकर जनपद में खाद्य सुरक्षा निरीक्षण अभियान जारी है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून और डीएम के निर्देश पर मंगलवार को भी जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग का निरीक्षण अभियान जारी रहा। इस दौरान कलक्ट्रेट रोड और छतार क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विशेष रूप से कुट्टू आटा की उपलब्धता और गुणवत्ता की जांच की गई। मौके पर किसी भी प्रतिष्ठान में कुट्टू आटा विक्रय अथवा संग्रह पाया नहीं गया। इस दौरान सेंधा नमक, रस्क और पैक्ड पानी के कुल तीन नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। अभियान में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, सहायक दिनेश फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...