अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्र-दीपावली के बाद अब सहालग से बाजार को बूस्टर डोज मिला है। शादियों को लेकर जमकर बाजार में खरीदारी की चल रही है। हर सेक्टर को काम मिल रहा है। बेशक मंहगाई की छाप बाजार में है, लेकिन खरीदारी में कोई कमी नहीं है। शहर के सभी बाजार शादी सीजन में रात नौ से दस बजे तक गुलजार हो रहे हैं। अगले 20 दिनों में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है। शादी सीजन में श्रमिकों को भी रोजगार मिलता है। देव प्रबोधिनी एकादशी यानी देवोत्थान से बाजार की चांदी शुरू हो गई है। शादियों को लेकर गांव से लेकर शहर तक लोग खरीदारी कर रहे हैं। दुल्हा दुल्हन दोनों पक्ष के बाजार में पहुंच कर खरीदारी करने से कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। अगले एक से डेढ़ माह में बड़ी संख्या में शादियां हैं। शादियों को लेकर हर तहसील से...