बलरामपुर, सितम्बर 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा आदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता क्राइम इंस्पेक्टर कन्हई कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि सभी नगर के सभी 105 दुर्गा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होनी चाहिए। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन तथा अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिन पूर्व उन्होंने एसडीएम सहित सभी अधिकारियों को पितृपक्ष से नवरात्रि समापन तक पत्र प्रेषित कर खुले स्थानों पर मांस मछली के विक्रय पर रोक लगाने तथा शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने सहित ...