रुडकी, सितम्बर 20 -- नवरात्र के त्योहार को लेकर शहर के मुख्य बाजारों में तैयारियां तेज हो गई हैं। त्योहार के नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। जगह-जगह पूजन सामग्री, रंग-बिरंगी झालरें, लाइटें और सजावट का सामान बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों को आकर्षक ढंग से सजा दिया है। शनिवार को सिविल लाइन, बीटी गंज, गणेशपुर, अंबर तालाब आदि मुख्य बाजारों में दिनभर लोगों की भीड़ रही। पूजन सामग्री बेचने वाली दुकानों पर नारियल, चुनरी, अगरबत्ती, कलश और माता के श्रृंगार का सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। इस बार खासतौर पर मिट्टी की मूर्तियों और मिट्टी के कलश की मांग ज्यादा देखने को मिल रही है। दुकानदारों के अनुसार लोग धातु या प्लास्टिक की बजाय पारंपरिक मिट्टी के सामान को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके ...