सहरसा, सितम्बर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है । इस साल नवरात्रि 10 दिन की है। चतुर्थी तिथि में वृद्धि की वजह से लगातार दो दिन मां के चौथे स्वरूप की पूजा 25 और 26 सितंबर को हुई। सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे इस मंत्र का जप कर भक्तों ने बुधवार को मां दुर्गा के चौथे रूप मां कूष्माण्डा की अराधना किया। मां कूष्मांडा की अराधना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है।मां कूष्माण्डा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली हैं,यदि मनुष्य सच्चे हृदय से इनका शरणागत बन जाए तो फिर उसे अत्यन्त सुगमता से परम पद की प्राप्ति हो सकती है।मां कूष्माण्डा की अराधना मनुष्य को आ...