रुद्रप्रयाग, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र का पूजा अर्चना और मंत्रोचार के साथ शुभारंभ हो गया है। देवी के नौ रूपों में सोमवार को शैलपुत्री के रूप में पूजन किया गया। पहले ही दिन मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा। मंदिरों के साथ ही घरों में लोगों ने हरियाली का रोपण करते हुए नवरात्र का शुभारंभ किया। जनपद के सिद्धपीठ कालीमठ, मठियाणा खाल, हरियाली देवी, राकेश्वरी देवी, चामुंडा देवी, चंडिका देवी आदि मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही दर्शनों को लाइन लगी रही। मां के लिए चुनरी, प्रसाद लेकर भक्त घंटों लाइन में खड़े रहे। हालांकि सभी ने विधि-विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना की। देवी मंदिरों में माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना है। स्थानीय लोगों के साथ ही यात्री भी बड़ी संख्या में देवी के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। वहीं घरों में भी लोगों में नवरात्र को लेकर ...